लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पथ का पालन करते हुए सेना के जवान मेजर पंकज कुमार पांडेय (Major Pankaj Pandey) शहीद हो गए। पंकज पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) के रहने वाले थे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनकी वीरता और शौर्य को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हरदोई निवासी सेना के मेजर श्री पंकज कुमार पांडेय जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 25, 2021
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शहीद जवान (martyr jawan) के परिजनों को 50 लाख रुपये (50 lakhs and Nakri) की आर्थिक मदद करने की बात कही है। साथ ही शहीद (martyr jawan) के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिले की एक सड़क का नाम भी शहीद (martyr jawan) के नाम पर रखा जायेगा।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
वहीं, शोक की इस घड़ी में सीएम ने शहीद पंकज (Major Pankaj Pandey) के पजिनो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा कि हर मौके पर राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और हर मौके पर शहीद के परिवार की मदद की जाएगी।