लखनऊ। कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड को लेकर लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं। प्रशासन की ओर से गुरुवार को नोटिस जारी किया गया जिसके मुताबिक प्रदेश में सामाजिक समारोह पर लगी रोक हटा दी गई है। अब प्रदेश में स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार शादी-विवाह और सार्वजनिक कार्यक्रम में भी पूरी तरह छूट रहेगी।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
इसके मतलब अब शादी में कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी, हालांकि मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।