लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार आधी रात के बाद भारतीय पुलिस सेवा के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिये। उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया है।
पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
विश्वजीत महापात्रा और एस के माथुर को नई तैनाती नहीं दी गई है। डीजी विजलेंस पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आर के स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।