Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का हर जिले में पाठ करवाएगी योगी सरकार, डीएम को आदेश जारी

नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का हर जिले में पाठ करवाएगी योगी सरकार, डीएम को आदेश जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में योगी सरकार (Yogi Government) इस बार नई पहल करते हुए नवरात्रि (Navratri) में दुर्गा सप्तशती (Durga Saptashati)  और रामनवमी (Navratri) पर अखंड रामायण (Akhand Ramayana) का पाठ करवाएगी। इस दौरान सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा। यूपी के जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी। योगी सरकार (Yogi Government) सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये कराएगी मुहैया। यूपी (UP)  के सभी डीएम (DM) को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

जानकारी के अनुसार, ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे। इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी। योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी सरकार से होगी साझा

आदेशों में कहा गया है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके अलावा, जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी। सरकार ने डीएम से कहा है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं। डीएम इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।

एक एक लाख रुपये देगी सरकार

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों में कलाकार  पेशकश देंगे। इस के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान सरकार करेगी और इसलिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन पर कार्यक्रमों के सफलतापूर्वकआयोजन का जिम्मा रहेगा।

Advertisement