Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी, योगी सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

यूपीः हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी, योगी सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 पेश करते हुए देश में 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया था। वहीं, इस ऐलान के बाद यूपी की योगी सरकार ने हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने की योजना बनाई है। इसको लेकर यूपी सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है। बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 31 सैनिक स्‍कूल संचालित किए जाते हैं।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:भाजपा का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है -शलभ मणि 

हालांकि, यूपी में अमेठी, झांसी, मैनपुरी में ही सैनिक स्‍कूल संचालित हो रहे है जबकि बागपत में सैनिक स्‍कूल का निर्माण प्रस्‍तावित है। अन्य राज्यों की आपेक्षा यूपी में सैनिक स्कूलों की कमी है। यहां पर छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा लखनऊ में यूपी सैनिक स्‍कूल का संचालन किया जाता है।

यह सभी स्‍कूल सीबीएसई से मान्‍यता प्राप्‍त है। गौरतलब है कि यूपी में 18 मंडल हैं। यहां पर हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने की योजना है। इसको लेकर योगी सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। सूत्रों की माने तो यूपी में हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोलने की जल्द ही अनुमति मिल सकती है।

 

पढ़ें :- बेरोजगारी-महंगाई पर नहीं बोलते, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं...कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement