Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इन शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा झटका, सेवा समाप्ति के दिए आदेश

इन शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा झटका, सेवा समाप्ति के दिए आदेश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

image source google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के दो हजार से अधिक तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति करने का फैसला लिया है। करीब 2090 तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे दो हजार से अधिक तदर्थ शिक्षकों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 10 दिसंबर को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
दीवाली के अवसर पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को लंबे समय से पढ़ा रहे अध्यापकों को योगी सरकार ने झटका दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी सरकार ने तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला कर लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे तकरीबन 2090 तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार सात अगस्त 1993 से नियुक्त किए गए 2090 तदर्थ शिक्षकों को निकाले जाने का आदेश किया गया है।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के 26 अगस्त 2020 के आदेशानुसार तदर्थ शिक्षकों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2021 शिक्षक भर्ती परीक्षा में मौका दिया गया था। जिस दौरान केवल 40 शिक्षक ही सफल हो पाए थे।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
Advertisement