लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी सरकार सख्त हो गयी है। इस बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना
सीएम योगी ने कहा कि निजी और सरकारी कार्यालय में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करें। ये नियम लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में लागू होगा।
यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं। इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 9, 2021
पढ़ें :- डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया : राहुल गांधी
बता दें कि, यहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा मामाले पाए जा रहे हैं। लखनऊ में अभी तक सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसको देखते हुए यहां पर नाइट कफ् र्यू लगा दिया गया है। लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी ये सख्ती की गयी है।