Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Word Cup में धूम मचाने वाले शमी को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम

Word Cup में धूम मचाने वाले शमी को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वर्ड कप में गेंदबाजी से धूम मचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल शमी के गांव सहसपुर अलीमगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अफसरों की एक टीम इंडियन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में पहुंची थी। इसके पीछे उद्देश्य यह बताया गया है कि शमी की तर्ज पर उनके गृहनगर में अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके। इसी के तहत गांव में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश में अधिकारी पहुंचे थे। अमरोहा में 17 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल शासन को भेजा जा रहा है। साथ में गांव में ओपन जिम का प्रस्ताव है। शासन द्वारा बीस मिनी स्टेडियम बनाने का निर्देश थे, जिसमें अमरोहा भी शामिल था। जिसे अब चयनित कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार ने हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की थी। मैदान में ओपेन जिम समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दी जानी हैं, जिससे कि खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस कर सकें।

पढ़ें :- Viral Video: कानपुर में मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम फैन की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने कही ये बात
Advertisement