लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, कालेज और कोचिंग को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि पहले से तय परीक्षा होती रहेंगी। ऑफिस में स्टाफ जरूरी काम के लिये बुलाये जा सकेंगे। बता दें कि, प्रदेश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।
इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ रहा है। शनिवार यहां पर चार हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएम ने 1 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।