Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का विशेष टीकाकरण अभियान, 14 जून से रेहड़ी-पटरी वालों का चलेगा वैक्सीनेशन

योगी सरकार का विशेष टीकाकरण अभियान, 14 जून से रेहड़ी-पटरी वालों का चलेगा वैक्सीनेशन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: देश में कोरोना ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है जिसके चलते कोरोना वैक्सीनेसन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिसके चलते हर जगह-जगह वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अगर हम यूपी की बात करें तो अब धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम हो रहा है। यूपी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट हो रही है।

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद

आपको बता दें, कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन अभियान बेहद अहम माना जा रहा है।  प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद 18 साल से ऊपर के लोगों को पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इसी बीच योगी सरकार ने प्रदेश में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का आदेश जारी किया है।

शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान

ACS स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने द्वारा मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक 14 जून से एक टीकाकरण के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।  इसके तहत रेहड़ी-पटरी दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, बस चालकों आदि को टीका लगाया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पहले महिलाओं के लिए भी स्पेशल कोरोना वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए. इन बूथों में 7 जून से टीकाकरण शुरू हो चुका है।

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को प्रदेश में वैक्सीन की 4,57,085 डोज़ लगाई गई। अब तक 1,70,55,927 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इसमें से 36,55,756 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
Advertisement