इन दिनों सोशल मीडिया पर रानू मंडल एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी हाल ही में रानू मंडल कच्चा बादाम गाना गाते हुए नजर आई थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था , वहीं अब वह बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ कोलैबरेट किया है कुछ दिन पहले, अलोम ने अपने गाने ‘तुमी चारा अमी’ के रिकॉर्डिंग सेशन से एक वीडियो साझा किया, जो यूट्यूब पर वायरल हो गया है।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि , बांग्लादेश में लोकप्रिय शख्सियत हीरो अलोम (Hero Alom) ने पिछले साल नवंबर में रानू मंडल (Ranu Mondal) के साथ कोलैबरेशन की घोषणा की थी।