Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. दिन में अधिक बार facewash करने के नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

दिन में अधिक बार facewash करने के नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Face Wash Routine: स्किन को क्लीन और फ्लॉलेस रखने के लिए महिलाएं दिन में कई बार फेसवॉश करना पसंद करती हैं| स्किन को फ्रेश रखने के लिए वह हमेशा फेसवॉश करना अच्छा माना जाता है, लेकिन अधिक फेसवॉश करने से स्किन को नुकसान भी हो सकते हैं|

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

दिन में तीन बार से अधिक फेसवॉश करने से स्किन का पीएच लेवल कम हो जाता है जिससे स्किन डल और अनहेल्दी दिखाई देने लगती है|

ड्राई और सेंसिटिव स्किन
यदि स्किन ड्राई और सेंसिटिव है तो दिन में दो बार फेसवॉश करना पर्याप्त है| ड्राई और सेंसिटिव स्किन नाजुक होती है इसलिए सुबह गुनगुने पानी से और रात में सोने से पहले नॉर्मल पानी से फेसवॉश किया जा सकता है|

ऑयली और मुंहासे वाली स्किन
ऑयली और मुंहासे वाली स्किन की अधिक देखभाल करनी पड़ती है. स्किन को क्लीन रखने के लिए दिन में दो बार से अधिक फेसवॉश नहीं किया जाना चाहिए|

कॉम्बिनेशन स्किन
कॉम्बिनेशन स्किन टाइप को लकी माना जाता है. कॉम्बिनेशन स्किन को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती|

पढ़ें :- Lucky Plants : घर में लगाएं ये चमत्कारी पौधे, तरक्की आसमान छूने लगेगी
Advertisement