लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। भाजपा और सपा के बीच जमकर वार पलटवार हो रहा है। बुधवार को ‘बुलडोज़र’ की कार्रवाई पर सपा अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था कि, बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है, स्टेयरिंग होती है उसमें। उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली वाले कब किसका स्टेयरिंग बदल दें कोई नहीं जानता है। दरअसल, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि, बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।