Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जल्दी से सीख जाएंगे Scooty चलाना, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

जल्दी से सीख जाएंगे Scooty चलाना, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप जल्दी से स्कूटी चलाना सीखना (Learning to ride a Scooter) चाहते हैं तो इसके लिए आपको साइकिल चलाना आना कोई जरूरी नहीं। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि दोपहिया वाहन पर बैलेंस बनाना उन लोगों के लिए आसान होता है जो पहले से साइकिल चलाना जानते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से स्कूटी चलाना सीख जाएंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हेड कोच गंभीर अचानक ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट रहे वापस; इन पर होगा टीम की ट्रेनिंग का जिम्मा

जल्दी स्कूटी सीखने के स्टेप्स 

Step 1 -सबसे पहले आपको किसी एक ऐसे शख्स की मदद की जरूरत पड़ेगी, जिसे पहले से स्कूटी चलाना आता हो। इसके लिए आप परिवार के किसी बड़े सदस्य, रिश्तेदार या दोस्त के सामने स्कूटी सीखने के लिए इच्छा जाहिर करें और स्कूटी सीखना शुरू करें।

Step 2 – स्कूटी सीखने की शुरुआत आप खुली जगह से करें, सबसे पहले आप स्कूटी को ले जाएं और वहां धीरे-धीरे करके स्कूटी को चलाना सीखें। स्कूटी चलान सीखने से पहले स्कूटी के नियंत्रण की पूरी जानकारी होनी जरूरी है, जैसे कि स्कूटी में चाबी कहां लगती है, पेट्रोल कहां से डाला जाता है, डिग्गी खोलने के लिए चाबी को कैसे घुमाएं, इंडिकेटर कैसे दें, ब्रेक कैसे लगाएं, स्कूटी को चालू कैसे करें आदि।

Step 3 –स्कूटी के बारे में बेसिक जानकारी होने के बाद स्कूटी चलाने में एक्सपर्ट व्यक्ति को पीछे बैठाकर अपनी पहली राइड के लिए तैयार हो जाएं।

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

Step 4 – स्कूटी को स्टार्ट करने के बाद आप एक्सिलरेटर को बहुत ही धीरे बढ़ाना शुरू करें और बैलेंस बनाने की कोशिश करें। जैसे आप थोड़ी दूर जाने पर स्कूटर के ऊपर आपका बैलेंस बनेगा और कॉन्फिडेंस आएगा। लेकिन आपको धैर्य और सतर्कता की जरूरत पड़ेगी।

Step 5 – कुछ दिन तक लो स्पीड में धीरे-धीरे स्कूटर चलाने के बाद आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा और आप सड़क पर चलने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Step 6 – रोड पर स्कूटी की प्रैक्टिस में ब्रेक मारने की और दाहिने और बाएं और स्कूटी को घुमाना सीखना है। कुछ दिन तक आप मेन रोड पर प्रैक्टिस करें उसके बाद अब आप ट्रैफिक वाले जगहों पर चलने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Step 7  – जब आपका मेन रोड पर कॉन्फिडेंस बन जाए तब आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्कूटी दौड़ने के काबिल हो जाएंगे। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर स्कूटी चलाने के एक्सपर्ट होना जरूरी है। क्योंकि इन जगहों पर किधर से भी लोग गाड़ी के सामने आ सकते है।

पढ़ें :- 75वें संविधान दिवस पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, "हमने अपने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लक्ष्य हासिल किए"
Advertisement