Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए…सचिन के बाद रोहित शर्मा ने दी सलाह

युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए…सचिन के बाद रोहित शर्मा ने दी सलाह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, युवा खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, अगर खिलाडत्री फिट हैं और उन्हें किसी कारण नेशनल टीम में जगह नहीं मिली तो उन्हें घरेलू क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी को तवज्जो नहीं दी थी, जिसके कारण बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दोनों को पिछली बार अनुबंध सूची में शामिल किया गया था, लेकिन इस बार रिटेन नहीं किया गया।

धर्मशाला टेस्ट मैच से ​एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा जब तक कि उनकी मेडिकल टीम किसी प्रकार की चोट का प्रमाण पत्र ना दे-यह महत्वपूर्ण है, यह सभी के लिए है। मैंने मुंबई बनाम तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच देखा, घरेलू क्रिकेट को महत्व देना महत्वपूर्ण है जो कोर है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी युवा खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी की जिक्र किया था।

 

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
Advertisement