Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ट्रेडमिल में करंट से युवक की मौत : जिम मालिक ने हार्ट फेल बताकर परिवार को किया गुमराह, PM रिपोर्ट से हुआ खुलासा

ट्रेडमिल में करंट से युवक की मौत : जिम मालिक ने हार्ट फेल बताकर परिवार को किया गुमराह, PM रिपोर्ट से हुआ खुलासा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी के केएन काटजू मार्ग इलाके में एक जिम के अंदर ट्रेडमिल में करंट (Current in Treadmill)आने से युवक की मौत हो गई। बता दें कि घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है। मृतक 24 साल का है। पुलिस ने जिम संचालक अनुभव दुग्गल (Gym Owner Anubhav Duggal) के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में ‘जिमप्लेस फिटनेस जोन’ (Gymplace Fitness Zone) नाम से चल रहे जिम में पहुंची।

पढ़ें :- दो करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाऊंगा लेकिन कुछ नहीं किया...खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

मृतक की शिनाख्त सक्षम कुमार (24) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह ट्रेड मिल पर दौड़ लगाने के दौरान उससे नीचे उतरकर दो ट्रेडमिल के बीच बैठ गया था। इसी दौरान उसे जोरदार करंट लग गया। फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जिम मालिक अनुभव दुग्गल (Gym Owner Anubhav Duggal) के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक ट्रेडमिल में करंट (Current in Treadmill) उतरा था। उसके संपर्क में आते ही सक्षम की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सक्षम अपने परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट, सेक्टर-19, रोहिणी में रहता था। इसके परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां और एक छोटी बहन है।

मृतक मल्टी नेशनल कंपनी में था इंजीनियर

मुकेश कुमार की बादली इलाके में ब्रेड बनाने की फैक्टरी है। सक्षम बीटेक करने के बाद एक मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर की नौकरी कर रहा था। रोजाना सुबह के समय वह सेक्टर-15 स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाता था। मंगलवार सुबह वह घर से जिम आया था। इस बीच करीब सात बजे वह ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद दो ट्रेडमिल के बीच में बैठ गया। इसी दौरान उसे करंट लगा। वहीं पास में कसरत कर रहे केशव ने उसे गिरते देखा तो उसने उसका हाथ पकड़ा।

जिम संचालक ने परिवार को किया गुमराह

चचेरे भाई मुकुल ने बताया कि 24 साल के सक्षम की जिस समय मौत हुई। परिवार को गुमराह किया गया। जिम संचालक की तरफ से बताया गया कि सक्षम का हार्ट फेल हो गया है। शुरू में तो परिवार भी इस दावे पर यकीन कर बैठा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने की जानकारी सामने आने पर पता चला कि उन्हें करंट लगा है। इससे पहले परिवार जिम पहुंचकर इसकी जांच करता, पुलिस ने पहले ही पूरी छानबीन कर ली थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दिखा कि सक्षम को करंट लगा और उनकी बॉडी अकड़ गई। सक्षम को करंट लगते ही जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें संभालने आए तो उन्हें भी करंट लगा।

पुलिस ने जिम मालिक के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

केशव को भी करंट लगा। उसने ट्रेडमिल की बिजली बंद करने के बाद बाकी लोगों की मदद से उसके हाथ-पैर रगड़े। उसको सीपीआर भी दिया। बाद में उसे अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केशव के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सक्षम की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी शादी की भी तैयारियां की जा रही थी, लेकिन अचानक उसकी मौत ने पूरे परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिवार के हवाले कर दिया।

अगले महीने होने वाला था प्रमोशन

पढ़ें :- झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस, JMM और RJD का गठजोड़ : पीएम मोदी

सक्षम गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे थे। कंपनी में अगले महीने उनका प्रमोशन था। यह जानकारी मृतक सक्षम के चचेरे भाई मुकुल पारुथी ने दी। उन्होंने बताया कि, लापरवाही के इस हादसे में सक्षम की मौत के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। सक्षम के परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां किरण और एक छोटी बहन है। पिता की बादली में ब्रेड की फैक्ट्री हैं। परिवार मूल रूप से हिसार का है। दिल्ली में काफी साल से रह रहे हैं। सक्षम पढ़ाई में शुरू से इंटेलीजेंट रहे। घर पर रहते समय नई नई रेसिपी बनाने का शौक था। इसके लिए वह किचन में अक्सर मां की मदद करते थे।

Advertisement