Yusuf Pathan: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है, जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बहरामपुर सीट (Berhampur Seat) से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
पढ़ें :- अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को किया खारिज
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को 2 लाख 94 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। वह अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पर 33 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली है। तीसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. निर्मल कुमार साहा (Dr. Nirmal Kumar Saha) हैं, जोकि पठान से करीब 74 हजार वोट पीछे हैं।
बता दें कि भाजपा (BJP) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) पूर्ण बहुमत के करीब है, कांग्रेस (Congress) की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) करीब 230 सीट जीत सकता है।