Yusuf Pathan : लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने रविवार को राज्य के सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, जिसमें टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को बहरमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने यूसुफ पठान को कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा रहा है।
पढ़ें :- अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकिनन इंडिया गठबंधन सफ़ल होगा: सत्यपाल मलिक
टीएमसी महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। उन्होंने बताया कि आसनसोल से टीएमसी की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा होंगे। वहीं, टीएमसी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने बैरकपुर सीट से अर्जुन सिंह का टिकट भी काटा है।