Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. युजवेंद्र की दुलहनीय ने समंदर किनारे दिखाये गजब मूव्स, बार बार देखा जा रहा VIDEO

युजवेंद्र की दुलहनीय ने समंदर किनारे दिखाये गजब मूव्स, बार बार देखा जा रहा VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा अपने डांस वीडियोज से खबरों में छाई रहती हैं। उनके डांस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट करते है। धनाश्री ने हाल ही में अपनी मां के साथ डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जो इंटरनेट पर खूब देखा गया। इस बीच धनाश्री का युजवेंद्र के साथ समंदर किनारे डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

दरअसल, धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो और युजवेंद्र चहल बीच किनारे रेत पर डांस करते दिख रहे है। वायरल वीडियो में दोनों सॉन्ग ‘ओये होये होये’ पर धमाकेदार डांस कर रहे है। कभी पानी में तो कभी रेत पर कपल डांस कर रहा है। दोनों का ये धमाकेदार अंदाज फैंस को काफी पसन्द आ रहा है। वीडियो में धनाश्री और युजवेंद्र के एक्सप्रेशन देखने लायक है।

दरअसल ये वीडियो तब का है जब ये कपल मालदीव घूमने के लिए गए थे। इस दौरान धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तसवीरें और वीडियोज भी पोस्ट किए थे। बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को शादी कर लिया था। वहीं, हाल ही में धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था।

वीडियो में ऐश्वर्या राय के फिल्म ‘ताल’ के टाइटल ट्रैक ‘ताल से ताल मिला’ गाने पर थिरकते दिखी थी। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था, हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे साथ उन्होंने कहा, हमेशा से आप मेरी फेवरेट डांस पाटनर रही हैं। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पेशे से यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर उनके वीडियोज पर खूब सारे लाइक्स है। धनाश्री अक्सर अपने डांस वीडियोज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है।

Advertisement