नई दिल्ली। चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। निजी कारणों का हवाला देते हुए बुमराह ने अपना नाम वापस ले लिया था। जसप्रीत बुमराह इस सप्ताह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट से छुट्टी मांगी थी।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 2, 2021
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि बुमराह इस सप्ताह शादी करने जा रहे हैं और इसकी तैयारियों के लिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। बुमराह ने मंगलवार को एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अकेले बैठे हैं और कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं, इस फोटो पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया है।
पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति
Paucha marun pehle yah jhadu ?
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 2, 2021
बुमराह ने अपनी फोटो शेयर करते हुए सोचने वाले इमोटीकॉन का इस्तेमाल किया है, जिस पर युवराज ने कमेंट में लिखा, ‘पोछा मारूं या पहले झाड़ू?’ युवी के इस कमेंट पर एक फैन ने उनसे पूछ लिया है कि युवी पाजी आपको शादी का इंविटेशन मिला क्या?
पढ़ें :- Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतें आयी सामने; फैंस सिर्फ इतने रुपये में देख पाएंगे मैच