नई दिल्ली: इंडियन टीम के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा इन दिनों हनीमून के लिए दुबई गए हुए हैं। बीते इनके एक वीडियो ने तहलका मचा दिया था। दरअसल, कपल दुबई में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। दोनों अकसर अपनी फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।
पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार
आपको बता दें, हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में धनाश्री और युजवेंद्र रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो को दोनों के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में धनाश्री वर्मा जहां व्हाइट स्ट्रीप्स आउटफिट में नजर आ रही हैं, तो वहीं, युजवेंद्र ने भी जैकेट पहनी हुई है। दोनों के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। युजवेंद्र और धनाश्री के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।