Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनपद सिद्धार्थनगर को आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने के लिए सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास: एके शर्मा

जनपद सिद्धार्थनगर को आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने के लिए सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास: एके शर्मा

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) ने शनिवार को योगी सरकार की एक वर्ष के विकास कार्यों की प्रेसवार्ता के पश्चात जनपद सिद्धार्थनगर में जिला विकास योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद है इसे अग्रणी जनपद की श्रेणी में लाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की जिला योजना के कार्याे को जनप्रतिनिधियों की सहमति से अनुमोदित किया गया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

एके शर्मा ने कहा कि जिला योजना की बैठक में पिछले बैठकांे के कार्यवृत्ति की समीक्षा अवश्य हो। विकास कार्यों पर चर्चा करके जनपद को विकसित जनपद की श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करे, जो आवश्यक कार्य हो उसे प्राथमिकता के आधार पर कराये। जनपद में विकास से संबधित कार्याे की सूची जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये। नगर विकास मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से रिवैंप योजना के अन्तर्गत विद्युत के जर्जर तारो को बदलने व अन्य कार्य एवं विद्युतीकरण कराये जाने के लिए उत्तर प्रदेश को कुल 17 हजार करेाड़ तथा जनपद सिद्धार्थनगर को 250 करेाड़ का बजट आवंटित हुआ है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि हर घर जल योजना के अन्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे है। कार्य कराने के दौरान खोदी गयी सड़को को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ठीक कराये।

मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग पूरी ईमानदारी से कार्य करें। कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचाएं। इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया गया। बैठक में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 272 अमृत सरोवरो का निर्माण कराया गया है। मंत्री जी के निर्देशानुसार कार्य करके जनपद शीघ्र ही विकसित जनपद की श्रेणी में आयेगा। विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स में जिसमें जनपद पीछे हो उसमें कार्य करे।

 

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Advertisement