Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एमपी : कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ाया गया, CM शिवराज नें कहा- सबके सहयोग से ही कोरोना से निपटा जा सकता है

एमपी : कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ाया गया, CM शिवराज नें कहा- सबके सहयोग से ही कोरोना से निपटा जा सकता है

By अनूप कुमार 
Updated Date

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू  शनिवार 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में वीकएंड कर्फ्यू पहले से ही लागू होने के कारण इसकी अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगी। शिवराज सिंह चौहान ने आज इसका ऐलान किया। कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने आज प्रदेश की जनता को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि आपसे चर्चा करने के लिए जुड़ा हूं, सहयोग मांगने आया हूं। अपने वर्च्युअल संबोधन में उन्होंने प्रदेश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट घटने पर तसल्ली ज़ाहिर की। साथ ही कहा अभी भी संकट टला नहीं है। सबके सहयोग से ही कोरोना से निपटा जा सकता है।

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने वर्च्युअल संबोधन में कहा प्रदेश में कोरोना मरीजों का पॉजिटिविटी रेट लगातार हमारा गिरता जा रहा है. स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है। जो पॉजिटिविटी रेट 25% तक पहुंच गया था वो अब घटकर 18 परसेंट तक आ गया है।

सीएम शिवराज ने हालात सुधार की ओर बढ़ने पर कहा यह सब आपके सहयोग से हो रहा है। अभी लंबा सफर बाकी है। इसलिए 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है। जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी। जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे। शिवराज ने कहा गांव में जहां संक्रमण है अगर वहीं नहीं रोका तो कल भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी।

शिवराज सिंह ने कहा कोरोना के इस भीषण संकट काल में शादी ब्याह करने का क्या औचित्य है। क्या ऐसी शादी ठीक है जो अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि 15 मई तक आपका सहयोग चाहिए। जो शादियां होंगी उसमें मैं भी वर्चुअल जुड़कर बधाई दे दूंगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई अस्पतालों से सरकार का अनुबंध है। सरकार उन्हें पैसा देती है। मरीजों का पैसा नहीं लगता। आम आदमी के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था करूंगा। गरीबों के लिए निशुल्क इलाज योजना कल से लागू होगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हम पैकेज देंगे योजना को सेट होने में 2 -3 दिन लग सकता है। गरीबों का इलाज निशुल्क, सीटी स्कैन नि शुल्क, एम्बुलेंस निशुल्क दिया जाएगा।

पढ़ें :- प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला; गोली मारकर की हत्या
Advertisement