Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेज से हटाईं 2 बोतलें और इस कंपनी को लग गई ₹293 अरब की चपत

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेज से हटाईं 2 बोतलें और इस कंपनी को लग गई ₹293 अरब की चपत

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: दिग्गज फुटबाॅल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों चर्चा का विषय  बने हुए है। रोनाल्डो के द्वारा सॉफ्ट  ड्रिंक की जगह सादा पानी पीने की अपील का असर ऐसा हुआ कि एक व्यवसायिक कंपनी को आर्थिक चपत लग गई। दरअसल यूरो कप के पहले मैच में पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हराया और इस मैच में कप्तान रोनाल्डो ने दो गोल  करते अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मैच में 2 गोल करने के साथ ही रोनाल्डो यूरो कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए। लेकिन इस मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसकी वजह से यह स्टार खिलाड़ी सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगा है।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

पूरा वाकया ये है कि जब रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनके सामने कोका-कोला की 2 बोतल रखी हुई है। स्टार फुटबॉलर उन दो बोतल को देखते जा रहे हैं, तभी अचानक उन्होंने कोका कोला की बोतलें को उठाकर हटा दिया। इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मीडिया कर्मियों की तरफ देखा और पानी की बोतल उठाकर सभी से कोका कोला की बजाय पानी पीने की अपील कर डाली। दिग्गज फुटबॉलर ने पानी की बोतल उठाकर सभी से सादा पानी पीने  का संदेश दिया। सोशल मीडिया पर रोनाल्डो का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें :- यूनुस सरकार पाक खुफिया एजेंसी ISI की बनी कठपुतली, मेजर जिया का नाम मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट से हटाया, मौत की सजा माफ

वहीं दूसरी ओर रोनाल्डो के द्वारा ऐसा करने के बाद कोकाकोला कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रोनाल्डो के इस खास अपील के बाद कोका कोला कंपनी के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए। कंपनी का मार्केट कैप 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यानि रोनाल्डो की अपील के बाद कंपनी को करीब 29,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।

Advertisement