लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कभी भारत जोड़ो की बात करते हैं तो कभी भारत माता की हत्या की बात करते हैं। उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, छोटा बच्चा भी दो से तीन साल में बोलना सीख जाता है लेकिन इतनी ज्यादा उम्र में भी राहुल गांधी कुछ नहीं सीख पाए।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते
इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी वो संसद में आंख मारते हैं तो कभी गले लगते हैं तो कभी फ्लाइंग किस करते हैं। उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भाजपा की कई महिला सांसदों ने लोकसभा में फ्लाइंग किस का इशारा करने का आरोप लगाया है और पत्र पर हस्ताक्षर कर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से कांग्रेस नेता पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं।