The Kerala Story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार को तब और विवाद बढ़ गया जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को राज्य में बैन कर दिया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार निशाना साधा है।
पढ़ें :- संविधान को पढ़कर देखिए कैसे कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाने का किया काम..राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशाना
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?
बता दें कि, इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को राज्य में बैन लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ये नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। उन्होंने कहा कि द केरला स्टोरी क्या है? यह एक विकृत कहानी है।
गौरतलब है कि, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकरर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यही नहीं कर्नाटक चुनाव में भी इस फिल्म को लेकर सियासी वार पलटवार प्रचार के दौरान हुए।