Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. 1 August New Rules : वित्तीय जगत से जुड़े कल से बदल जाएंगे जरूरी नियम, आपकी जेब पर जानें कितना पड़ेगा असर?

1 August New Rules : वित्तीय जगत से जुड़े कल से बदल जाएंगे जरूरी नियम, आपकी जेब पर जानें कितना पड़ेगा असर?

By संतोष सिंह 
Updated Date

1 August New Rules : जुलाई महीने का आज आखिरी दिन है। अगस्त महीने की शुरुआत होने के साथ ही वित्तीय जगत (Financial World) से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन नियमों में आईटीआर रिटर्न के अलावे जीएसटी (GST) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के भुगतान से संबंधित नियम शामिल हैं। ऐसे में इनके बदलने से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। 1 अगस्त, 2023 से जीएसटी, भुगतान प्रणाली से जुड़े विभिन्न बदलाव प्रभाव में आएंगे साथ ही एलपीजी (LPG), पीएनजी (PNG) और कमर्शियल गैस (Commercial Cylinder)  की कीमतों में भी बदलाव होने का अंदेशा है। आइए जानते हैं एक अगस्त से होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में।

पढ़ें :- Viral Video Independence Day : भारत का राष्ट्रगान गाते नजर आए पाकिस्तानी, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो

जीएसटी  नियमों में बदलाव

सरकार की घोषणा के अनुसार एक अगस्त 2023 से 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस देना पड़ेगा। ऐसे में जीएसटी (GST)  के दायरे में आने वाले कारोबारियों के लिए यह जरूरी है कि वे संबंधित नियमों के बारे में विस्तार से जानकार इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस की तैयारी कर लें।

आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख आज 

आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आज यानी 31 जुलाई आखिरी तारीख है, इसलिए एक अगस्त से आईटीआर (ITR) भरने वाले लोगों को जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। पांच लाख रुपये से अधिक की आय वाले लोग अगर आज रात 12 बजे तक अपना आईटीआर (ITR)  दाखिल नहीं करते हैं तो उन्हें कल से ऐसा करने केलिए एक से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाने का कोई एलान नहीं किया है।

पढ़ें :- आज बांग्लादेश को देखकर हमें पता चलता है कि आजादी और स्वतंत्रता कितनी बेशकीमती है : CJI डी वाई चंद्रचूड़

बैंकों में 14 दिन की छुट्टियां

अगस्त में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समेत विभिन्न त्योहारों के कारण बैंक 14 दिन बैंक शाखाएं बद रहेंगी। इन छुट्टियो में छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि इन 14 दिनों की छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं काम करती रहेंगी।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

अगस्त में एलपीजी के साथ-साथ वाणिज्यिक सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में भी परिवर्तन होने की आशंका है। तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। इसके अलावा पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के रेट में भी बदलाव हो सकता है।

बदल सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण, बोले- हमें एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की जरूरत

हर महीने की आखिरी तारीख को मध्यरात्रि में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की घोषणा करते हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी एक अगस्त से बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 21 मई से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।

क्रेडिट कार्ड के कैशबैक से जुड़े नियमों में होगा बदलाव

अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपकी जेब पर प्रतिकूल असर पड़ने वाला है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने वाले लोगों को नए नियमों के मुताबिक 12 अगस्त से खरीदारी करने पर कैशबैक मिलेगा।

 

Advertisement