Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में छात्रावास के लिए जारी 10 लाख सिर्फ कागजों पर हुए खर्च, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, असीम अरुण बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

मुरादाबाद में छात्रावास के लिए जारी 10 लाख सिर्फ कागजों पर हुए खर्च, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, असीम अरुण बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रखरखाव में हुए फर्जीवाड़ा पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कार्रवाई की है। जांच के आधार पर अधीक्षिका प्रवेश कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रखरखाव के लिए 10 लाख सिर्फ कागजों में ही खर्च कर दिए गए। इस कार्रवाई के बाद अब जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?

बता दें कि, मंत्री असीम अरुण बीते 7 जुलाई को मुरादाबाद के एक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने कई शिकायतें की। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जांच के निर्देश दिए। मामले में मेरठ मंडल की उपनिदेशक सुनीता यादव ने 10 जुलाई को छात्रावास पहुंचकर जांच की।

जांच में पाया गया कि, मार्च में 14 कैमरे कागजों में तो खरीद लिए लेकिन लगाए नहीं गए। जांच अधिकारी के पहुंचने से पहले 9 जुलाई को कैमरे लगाए गए थे। इसी तरह 42 इंच का टीवी भी मार्च में ही लगना कागजों में बताया गया। लेकिन, टीवी 7 जुलाई को लगाया गया। इतना ही नहीं कमरों, खिड़कियों की पुताई, मुख्य गेट की मरम्मत और पुताई के काम में भी गड़बड़ी मिली। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

पढ़ें :- 'अगर TMC बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी तो BJP सत्ता में आकर उसे उखाड़ फेंकेगी...' केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान

 

 

Advertisement