Rath Yatra of Lord Jagannath: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथयात्रा (Rath Yatra ) के दौरान मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। रथयात्रा के गुजरते समय एक घर की बालकनी टूटने की वजह से ये हादसा हो गया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।
पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले- BJP अयोध्या में जैसे हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है , सिर्फ आपको डरना नहीं है
नीचे खड़े लोगो पर भी मलबा गिरने से गंभीर घायल
दरअसल, बालकनी पर लोग खड़े होकर जगन्नाथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) देख रहे थे। इस दौरान अचानक इमारत की तीसरी मंजिल की बालकनी टूटे से यह हादसा हो गया। बालकनी में बच्चे व महिलाएं भी खड़ी थी। वहीं नीचे खड़े लोगो पर भी मलबा गिरने से गंभीर घायल हो गए।
गुजरात: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, इमारत की बालकनी गिरने से 11 घायल pic.twitter.com/u67eQ8Qwsy
— princy sahu (@princysahujst7) June 21, 2023
पढ़ें :- किंग ख़ान शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया
इस हादसे में 10 से 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा अहमदाबाद के दरियापुर काडिया नाका के पास हुआ। यहां एक बिल्डिंग की स्लैब गिर गई।आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
अहमदाबाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और…
घायलों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और छह पुरुष हैं। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर फंसे हुए लोगों को निकाला गया।दूसरी तरफ बिल्डिंग की छत टूटने के बाद अहमदाबाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल खाली करके मकान पर नोटिस लगा दी।
पढ़ें :- 'अगले 5 साल में भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होगा जिसकी कल्पना नहीं की होगी,' गुजरात में बोले PM मोदी