HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. किंग ख़ान शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में ​कराया गया भर्ती

किंग ख़ान शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में ​कराया गया भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। गर्मी के चलते सुपरस्टार की तबीयत खराब हो गई । वे डिहाइड्रेशन (Dehydration) का शिकार हो गए है। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) के केडी हॉस्पिटल (KD Hospital) में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अहमदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। गर्मी के चलते सुपरस्टार की तबीयत खराब हो गई । वे डिहाइड्रेशन (Dehydration) का शिकार हो गए है। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) के केडी हॉस्पिटल (KD Hospital) में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Rana daggubati ने छुए शाहरुख खान के पैर, वायरल हुआ वीडियो

हीटस्ट्रोक से बिगड़ी तबीयत

बता दें कि कल अहमदाबाद (Ahmedabad) में तापमान 40 डिग्री के पार था। ऐसे में कहा जा सकता है कि हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

बेटे अबराम संग वायरल हुआ था वीडियो

आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 (IPL 2024 Qualifier 1) के मैच में शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) को बेटे अबराम और बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan) के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते देखा था। सोशल मीडिया पर सुपरस्टार का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वे अबराम के साथ केकेआर की परफॉर्मेंस पर झूमते दिखाई दिए थे। इस मैच में केकेआर (KKR) ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था और आईपीएल फाइनल्स में जगह बना ली थी।

पढ़ें :- Mufasa: The Lion King Telugu trailer out: सुपरस्टार महेश बाबू की आवाज़ में मुफासा: द लायन किंग का तेलुगु ट्रेलर रिलीज

शाहरुख ख़ान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर, शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)  ने पिछले साल ‘पठान’ के जरिए पर्दे पर दमदार वापसी की थी। पिछले साल उनकी तीन फिल्में पर्दे पर आईं और तीनों ही हिट रही थीं। किंग ख़ान ‘पठान’ के अलावा ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे। अब वे फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan)  भी नजर आएंगी जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...