कूच बिहार। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के मामले में पुलिस ने 16 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति
पुलिस ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई में अभी तक 16 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने श्री घोष पर हुए हमले की निंदा की। साथ ही राज्य भर के सभी पुलिस थानों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
श्री घोष पर बुधवार को उस समय कूच बिहार के सीतलकुची में हमला हुआ जब चौथे चरण में मतदान के बाद कार में लौट रहे थे। उपद्रवियों ने उनके वाहन को लाठी, डंडे और पथराव कर क्षति पहुंचायी। श्री घोष के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए।
श्री घोष ने कहा कि राज्य में दो मई को जब राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव परिणाम जारी होंगे उसके बाद यह हिंसा थम जाएगी। इस बीच दिनाजपुर के इताहर में तृणमूल के निवर्तमान विधायक व जिला अध्यक्ष अमल आचार्य ने पार्टी छोड़ कर केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।