Mexico Road Accident : मैक्सिको (mexico )दिल दहला देने वाले सड़क हादसा ( road accident) हो गया। हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब लोग शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल (religious place)की तरफ जा रहे थे। बस एक घर से टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया। खबरों के अनुसार, सेंट्रल मैक्सिको के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित पश्चिमी राज्य मिचोआकन (Michoacan) के रहने वाले थे। ये लोग कैथोलिक चर्च (Catholic Church) जा रहे थे। अधिकारी ने स्थानीय टेलीविजन से बात करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।’
पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
हादसे में 32 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। खबरों के अनुसार में बस के ब्रेक फेल हो गए थे हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने हादसे के पीछे का कारण अब तक नहीं बताया है। मृतकों और घायलों की पहचान से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।