HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव की तारीख का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस सीट पर भाजपा और सपा दोनों की नजर टीकी हुई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव की तारीख का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस सीट पर भाजपा और सपा दोनों की नजर टीकी हुई हैं।

पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव

बता दें कि, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। दरअसल, इस सीट पर जीत हासिल कर भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार पर मरहम लगाना चाहती है, ज​बकि सपा इस सीट पर जीतकर भाजपा को फिर से पटखानी देना चाहती है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। नामांकन इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को गिनती के साथ रिजल्ट आएगा। इसके साथ ही सीएम योगी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर आमने सामने होंगे। मिल्कीपुर सीट पिछली बार समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीती थी। अवधेश प्रसाद को सपा ने अयोध्या सीट से लोकसभा में उतारा और उनके सांसद बनने से यह सीट रिक्त हो गई थी। अवधेश प्रसाद के अयोध्या सीट जीतने और भाजपा के हारने से पूरे देश में यह सीट चर्चा का विषय बन गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...