नई दिल्ली : आमिर खान का ‘गुलाम’ फिल्म का गाना ‘ऐ क्या बोलती तू ‘ इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से छाया हुआ है। इस सॉन्ग में आमिर खान और रानी मुखर्जी नजर आए थे। लेकिन इन दिनों इस सॉन्ग के लोकप्रिय होने की वजह कुछ और ही है। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में दो आर्टिस्ट इसे शहनाई और वॉयलिन पर बजाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इन दोनों की जुगलबंदी वाकई कमाल है और फैन्स को खूब पसंद भी आ रही है। इस तरह शहनाई और वॉयलिन पर यह धुन काफी कमाल की लग रही है। आमिर खान के इस सॉन्ग के वीडियो को यूट्यूब चैनल Shehnai Guy पर रिलीज किया गया था। इसे जून पर अपलोड किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे अब खूब सुना जा रहा है।
MUSIC LOVERS …. something interesting.
Use headphones … You will love it
pic.twitter.com/rmtFru2o0Z — Bangdu (@AreyBangdu) January 18, 2021
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
इस यूट्यूब चैनल को अमेरिका में रहने वाले अंकित पटेल चलाते हैं, जो अमेरिका के अटलांटा में इंटरनेट मार्केटिंग फर्म चलाते हैं। वह शहनाई पर बॉलीवुड गानों की धुनें निकालते हैं, और उनका साथ शार्लट देती हैं जो वॉयलिन बजाती हैं। इस तरह ‘ऐ क्या बोलती तू ‘सॉन्ग में इन दोनों की जुगलबंदी खूब दिल जीत रही है।