Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी के डीपफेक वीडियो मामले में 2 FIR दर्ज, पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से मांगी जानकारी

CM योगी के डीपफेक वीडियो मामले में 2 FIR दर्ज, पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से मांगी जानकारी

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Yogi Deepfake Video : एआई के प्रचलन में आने के बाद डीपफेक वीडियो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, भारत में कई जानी-मानी हस्तियां डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) मामले में लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

जानकारी के मुताबिक, डीपफेक वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि एआई की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो के जरिये डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। एक अन्य वीडियो में सीएम योगी से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवायी गयी है।

इस मामले में पुलिस की दो टीमें इन मामलों की जांच में जुटी हुई है, फेसबुक के दो अकाउंट की जानकारी मांगी गयी है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आ चुका है, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था।

Advertisement