2024 TVS Apache RR 310 : रेसिंग के शौकीनों के लिए TVS मोटर कंपनी द्वारा अपडेट की गई 2024 टीवीएस अपाचे आरआर 310 को भारत में 2.75 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसमें विजुअल और मैकेनिकल दोनों ही तरह के बदलाव शामिल हैं। आइये जानते हैं इसमें क्या नया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। ये बाइक KTM RC 390 और अप्रिलिया RS 457 से मुकाबला करेगी।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
इंजन
इस बाइक में 312cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 38 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसके साथ स्टैंडर्ड तौर पर स्लीपर और असिस्ट क्लच को दिया गया है।
फीचर्स
अपाचे आरआर310 में हीटेड और कूल्ड सीट, क्रूज कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, RTDSC, ट्रैक्शन कंट्रोल, विली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, नए ब्लैक्ड आउट एग्जॉस्ट, पांच इंच मल्टी इंफोरमेशन कम्प्यूटर, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट एक्स कनेक्ट, मल्टी वे कनेक्टिविटी, TPMS और चार राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।