बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर एक बड़ी दुर्घटना (Major accident) हुई है। यहां पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गयी। जिससे अब तक 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि मुताबिक घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल (Buldhana Civil Hospital) में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस विदर्भ ट्रेवल्स बताई जा रही है।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde ) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे में बस का ड्राइवर (Driver) अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। ड्राइवर (Driver) ने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई और ज्यादातर लोग आग लगने के बाद बस से निकल नहीं पाये। जो लोग बचे वो ड्राइवर (Driver) की तरफ केबिन में थे, वे शीशा तोड़कर बाहर निकले। इनमें से से भी 4 लोग जख्मी हैं।
बताया रहा है कि यह बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। इस दौरान बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे। घटना रात डेढ़ बजे के करीब की है, जब बस में आग लगी। समृद्धी महामार्ग पर हुए हादसे में जख्मी और मृत लोगों की जानकारी के लिये बुलढाना जिलाधिकारी कार्यालय ने हेल्पलाईन नंबर 7020435954 व 07262242683 जारी किये हैं।