Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary) ने पत्नी चारू के साथ मथुरा में मतदान किया है। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल को देखा है। 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं। महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं।

पढ़ें :- Viral Video: रील बनाने के चक्कर में भैंसे पर बैठकर सीएचसी अस्पताल पहुंचा यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान

यूपी एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान

अलीगढ़ में एक बजे तक 35.55 प्रतिशत वोटिंग

अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान

बागपत में एक बजे तक 34.17 प्रतिशत मतदान

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 फीसदी वोटिंग

गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत मतदान

गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 फीसदी मतदान

मथुरा में एक बजे तक 32.70 फीसदी मतदान

मेरठ में एक बजे तक 38.33 फीसदी मतदान

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला

बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद आकाश ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान ज़रूर करें।

8 सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में

यूपी की आठ लोकसभा सीटों – अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में मतदान चल रहा है। इन आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें से 10 महिला प्रत्याशी हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिसमें 9026051 पुरुष और 7750356 महिला मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने 03 विशेष प्रेक्षक, 08 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 17230 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 6841 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 28784 होमगार्ड्स तैनात किए हैं। इसके साथ ही 60 कंपनी पीएसी, 239 कम्पनी सीएपीएफ और बीएसएफ की तैनाती हुई है। वहीं, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा 5066 ग्राम चौकीदार और 105 पीआरडी जवान भी मतदान स्थलों पर नजर रख रहे हैं।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
Advertisement