Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 6 माह में बदल दिए 4 मुख्यमंत्री, जानें इसके पीछे क्या है ‘बीजेपी थिकं टैंक’ की रणनीति?

6 माह में बदल दिए 4 मुख्यमंत्री, जानें इसके पीछे क्या है ‘बीजेपी थिकं टैंक’ की रणनीति?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) ने शनिवार को अचानक राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat ) से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके पीछे वजह साफ है कि बीजेपी(BJP) राज्य में चुनाव से एक साल पहले चेहरा बदलने जा रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP)  ने सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। इसकी काट ढूढते हुए पार्टी चेहरा बदल दिया है। हाल ही में उत्तराखंड और कर्नाटक में भी बीजेपी ने यह फॉर्मूला अपना चुकी है। पिछले 6 महीने में बीजेपी ने 4 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। राजनीतिक जानकार इसके पीछे की वजहें तलाशने में जुटे हैं। हालांकि, चुनावी नतीजे यह तय करेंगे कि बीजेपी की रणनीति कितनी कामयाब है?

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

रूपाणी से पहले कर्नाटक में जुलाई में बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa ) को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। बीएस येदियुरप्पा से पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे थे। लिंगायत समुदाय के बड़े नेता और दक्षिण में पहली बार कमल खिलाने वाले येदियुरप्पा की जगह अब उनके ही करीबी नेता बीएस बोम्मई को कुर्सी सौंपी है।

उत्तराखंड में आगामी 2022  विधानसभा चुनाव (Upcoming 2022 assembly elections in Uttarakhand) को देखते हुए कुछ माह में ही तीरथ सिंह रावत को हटा दिया गया, जबकि मार्च में ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर उन्हें सीएम बनाया गया था। गुजरात (Gujarat) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल चुनाव होने जा रहा है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के खिलाफ नाराजगी को लेकर तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat)  को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन वह अधिक दिन तक कुर्सी नहीं संभाल पाए। अब वहां पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के बीजेपी (BJP)   नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से तीरथ के खिलाफ शिकायत की थी। कई विवादित बयानों की वजह से वह मीडिया की सुर्खियों में रहे। सरकार की छवि खराब होते देख बीजेपी ने उनकी छुट्टी कर दी।

उधर, असम (Assam) को भी बीजेपी (BJP)   ने हाल ही में नया नेतृत्व दिया है। असम में सर्बानंद सोनेवाल (Sarbananda Sonewal in Assam) पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे और पार्टी यहां दोबारा सत्ता में लौटने में कामयाब रही। चुनाव के बाद बीजेपी ने हिमंत बिस्व सरमा (BJP defeated Himant Biswa) को मुख्यमंत्री बनाया। सरमा ने नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी की जड़ें मजबूत की हैं। कांग्रेस (Congress) से बीजेपी (BJP)   में आने वाले सरमा को पर भरोसा जताकर बीजेपी (BJP)   ने कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी पार्टियों के उन नेताओं को संदेश देने की कोशिश की है, जो भगवा दल में शामिल होना चाहते हैं।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Advertisement