U17 World Wrestling Championship: अंडर- 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को भारत की महिला पहलवानों ने तिरंगे की शान को बढ़ाया। जिन्होंने महिला फ्रीस्टाइल इवेंट में चार गोल्ड मेडल देश के खाते में डाले हैं। इसी के साथ, भारत ने प्रतियोगिता में छह मेडल हासिल कर लिए हैं, जिनमें दो ब्रांज मेडल भी शामिल है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
अंडर- 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप जॉर्डन के अम्मान में प्रिंसेस सुमाया बिंत अल-हसन एरिना में खेली जा रही है। ओलंपिक्स डॉट कॉम के अनुसार, भारत के लिए मानसी लाठर (महिला फ्रीस्टाइल 73 किग्रा), पुलकित (महिला फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), नेहा सांगवान (महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) और अदिति कुमारी (महिला फ्रीस्टाइल 43 किग्रा) ने गोल्ड मेडल हासिल किए। इससे पहले रौनक दहिया (ग्रीको-रोमन 110 किग्रा) और साईनाथ पारधी (ग्रीको-रोमन 51 किग्रा) के दो ब्रांज मेडल हासिल किए हैं।
गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मानसी लाठर को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। U17 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बेटी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
U17 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बेटी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
pic.twitter.com/FVd3O8BMDD पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 22, 2024
बता दें कि अंडर- 17 विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता 19 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। प्रतियोगिता में, सभी विषयों, पुरुषों की फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिलाओं की फ्रीस्टाइल में मैच हो रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक 10 अलग-अलग वजन श्रेणियों में पदक प्रदान कर रहा है। प्रति भार वर्ग में चार मेडल प्रदान किये जा रहे हैं। भारतीय पहलवान 30 मेडल प्रतियोगिता में से 29 में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें ग्रीको-रोमन में 10, पुरुषों की फ़्रीस्टाइल कुश्ती में 10 और महिलाओं की फ़्रीस्टाइल में नौ शामिल हैं।