Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 48 साल के साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें शेयर कर बोले -फाइनली शादी कर र ली…

48 साल के साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें शेयर कर बोले -फाइनली शादी कर र ली…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sahil Khan Marriage: स्टाइल फेम एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने बॉलीवुड की दुनिया को सालों पहले छोड़ दिया था. लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. साहिल एक यूट्यूबर, फिटनेस कोच और बिजनेसमैन हैं.

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

हाल ही में एक्टर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज दी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) संग दूसरी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. हालांकि एक्टर ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी, लेकिन फैंस को इसकी झलक चार दिन बाद दिखाई है.

साहिल खान और मिलेना ने क्रिश्चयन शादी की है. तस्वीरों में मिलेना व्हाइट कलर के हैवी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है.वहीं एक्टर ब्लैक सूट में दिखे.

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

इसी के साथ एक्टर ने अपनी शादी के शानदार वेन्यू, वेडिंग केककी भी झलक फैंस को दिखाई. न्यू के डेकोर, डाइनिंग टेबल और एग्जॉटिक व्यू देख ये मालूम पड़ता है कि उनकी शादी बेहद ही लैविश हुई है.

इस शादी का सबसे बड़ा हाईलाइट था कपल का वेडिंग केक. जिसमें S/M साहिल एंड मिलेना के साथ उनकी वेडिंग डेट 9-2-2025 लिखी है. एक्टर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फाइनली शादी कर र ली है.’ वहीं, उन्होंने फैंस को वैलेंटाइन डे भी विश किया.

पढ़ें :- एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'
Advertisement