प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देनें वाली खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। नवाबगंज में धारदार हथियार से पत्नी और उसके तीन बच्चों की हत्या की गई, जबकि पति का शव फंदे से लटकता मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर एसएसपी अजय कुमार सहित आला अधिकारी केस के छान-बिन में जुटे हैं। बता दें कि मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी (42), प्रीति (38) और उनकी तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू शामिल है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
कहा जा रहा है कि यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था, यहां पर वह किराए के मकान में रहते थे। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद आस पास के इलाके में दहश्त का माहौल छा गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज के गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। वहीं अब एक बार फिर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।