Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-बिहार के कटिहार में मालगाड़ी की पेट्रोल से भरे 5 टैंकर हुए बेपटरी

Video-बिहार के कटिहार में मालगाड़ी की पेट्रोल से भरे 5 टैंकर हुए बेपटरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

कटिहार। बिहार के कटिहार में भारतीय रेलवे की मालगाड़ी की पेट्रोल से भरे 5 टैंकर बेपटरी हो गए हैं।  बिहार में आज शुक्रवार सुबह 10:45 बजे आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड (Azamnagar- Kumedpur Railway Section) पर तेल से लदी मालगाड़ी का टैंकर पटरी से बेपटरी हो गया। यह घटना आज सुबह की है। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार (Goods Train from Siliguri to Katihar) की तरफ जा रही थी। इसी बीच रेलवे के गेट नंबर NC 82 (Railway Gate Number NC 82) के नजदीक पहुंचते ही बीच के 5 टैंकर पटरी से उतर गए। बता दें कि इन टैंकरों में तेल लबालब भरा हुआ था।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

हालंकि राहत की खबर यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और जानमाल की कोई हानि नहीं पहुंची है। वहीं इस हादसे के बाद कटिहार- आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। मालगाड़ी के टैंकरों के पटरी से बेपटरी होने के बाद इस रूट से परिचालन होने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है या गाड़ियों को दूसरे जंक्शन पर रोक कर रखा गया है। इससे ट्रेन से सफर करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की तरफ निकल गया है। कटिहार रेल मंडल से तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची है। इसकी सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी टैंकर को पुनः पटरी पर लाने में कई घंटे का समय लग सकता है।

पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
Advertisement