Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बंगाल में 1 बजे तक 54.90 फीसदी हुआ मतदान, पहले चरण की 30 सीटों के लिए कतार में मतदाता

बंगाल में 1 बजे तक 54.90 फीसदी हुआ मतदान, पहले चरण की 30 सीटों के लिए कतार में मतदाता

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान चल रहा है। बंगाल में अब तक 73.80 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। राज्य में एक बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 8 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था। बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनावों के पहले चरण में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा-लड़की हूं और लड़ सकती हूं

बता दें पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, 11:30 बजे तक करीब 36 प्रतिशत वहां पर वोटिंग हुई है।वहीं, इससे पहले पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की थी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव करते हुए मतदान करने की अपील की। वहीं, पहले चरण की वोटिंग के बीच दोनों प्रमुख पार्टियां टीएमसी और भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।

Advertisement