नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। स्पेक्ट्रम बंटवारे में 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘पहले आओ-पहले पाओ’ नीति को रद्द कर दिया था। BJP और नरेंद्र मोदी ने भी इस नीति का गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले खूब विरोध किया था। अब BJP सरकार इसी नीति को दोबारा लागू करने के लिए कोर्ट पहुंच गई है।
पढ़ें :- मोहन भागवत के बयान का ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया स्वागत, बीजेपी पर विपक्ष हुआ हमलावर, जानें कौन क्या बोला?
इसके माध्यम से वह अपने चंद पूंजीपति दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार देश के लिए नहीं बल्कि अपने दोस्तों के लिये काम कर रही है। ये देश की संपत्तियों को उनके हवाले कर दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार 5G घोटाला कर रहे हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।
संजय सिंह ने कहा कि आपने अपने दोस्तों का लाखों-करोड़ों का कर्जा माफ़ कर दिया। आप पूरा देश बेच रहे हैं। नरेंद्र मोदी को देश की नहीं बल्कि अपने दोस्तों की चिंता है। वह अपने दोस्तों के लिए देश को नीलाम कर रहे हैं। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
Senior AAP Leader & Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/2uq8DsvGFL
— AAP (@AamAadmiParty) April 24, 2024
पढ़ें :- संसद की कार्यवाही तो खत्म हो गई, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं हुआ : अखिलेश यादव
नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी। उनका करोड़ों का कर्जा और टैक्स माफ कर दिया। और कहते हैं कि झोला लेकर चले जाएंगे। जिस दिन INDIA Alliance की सरकार बनेगी उस दिन एक-एक पैसे का हिसाब होगा और इन बेईमानों से सारा पैसा वापस लिया जाएगा।
इस देश की संपत्ति और संसाधनों पर क्या नरेंद्र मोदी और उनके दोस्तों का कब्जा रहेगा? एक तरफ देश के 80 करोड़ से ज़्यादा लोग 5 किलो राशन पर जिंदा हैं। लाखों नौजवान बेरोजगार हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों का करोड़ों का कर्जा माफ़ किया। उनके दोस्त मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या करोड़ों रुपए लेकर भाग गए। देश के बेईमानों और घोटालेबाज़ों को प्रधानमंत्री अपने साथ ले रहे हैं और हमें ज्ञान दे रहे हैं।
आप ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि 5G पीएम मोदी का महाघोटाला है। लिखा कि सुप्रीम कोर्ट व आक्शन प्रॉसेस से Spectrum दिए जाएं, पारदर्शिता से आवंटन हो ताकि देश की आय बढ़े। जबकि पीएम मोदी Administrative process से सिर्फ मेरे मित्रों को Spectrum के License मिलें है। यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है।