लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। पीलीभीत के एसपी दिनेश पी (Pilibhit SP Dinesh P) को गाजियाबाद का एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (Additional Commissioner of Police) बनाया गया हैं। उनकी जगह चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा (Superintendent of Police Atul Sharma) को पीलीभीत का नया कप्तान बनाया गया है।
पढ़ें :- UP School Timing Change : भीषण ठंड से बदला यूपी में माध्यमिक विद्यालयों का समय , अब इतने घंटे खुलेंगे स्कूल
UP में 6 IPS अफसरों का तबादला , चित्रकूट और पीलीभीत के पुलिस कप्तान बदले pic.twitter.com/Z1tENzi5WO
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 7, 2022
वहीं आईपीएस वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) को चित्रकूट जनपद (Chitrakoot District) का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आईपीएस वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) की यह जिले के कप्तान के तौर पर पहली तैनाती है। इसके अलावा आकाश कुलहरि को प्रयागराज का एडिशनल सीपी बनाया गया है। आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) इससे पहले प्रयागराज के एसएसपी भी रह चुके हैं। आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी (IPS Jugul Kishore Tiwari) को डीआईजी फायर सर्विस (DIG Fire Service) में तैनाती दी गई है। साथ ही आईपीएस अष्टभुजा सिंह (IPS Ashtabhuja Singh) को एसपी रेलवे प्रयागराज (SP Railway Prayagraj) बनाया गया है।