Wayanad Landslide Tragedy Updates: केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है, जबकि करीब 264 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान 74 शवों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, लोगों का पता लगाने व शवों को निकालने के लिए रेसक्यू अभियान जारी है।
पढ़ें :- Nepal Bus Accident: सड़क पर 'गड्ढा' बना नेपाल बस हादसे की वजह, पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर के ड्राइवर ने देखा सब कुछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायनाड त्रासदी में मारे गए 199 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, 130 शवों के डीएनए नमूने भी जुटाए गए हैं। सभी अज्ञात शवों को कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया है कि अज्ञात शवों को दफनाने के लिए कलपेट्टा नगरपालिका, व्याथिरी, मुत्तिल, कनियाम्बट्टा, पदिनजथारा, थोंडरनाड, एडवाका और मुलनकोल्ली ग्राम पंचायतों समेत कई गावों के कब्रिस्तानों में व्यवस्था की गई है।