Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 7th Pay Commission : मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दे सकती है तीन बड़ी सौगात

7th Pay Commission : मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दे सकती है तीन बड़ी सौगात

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) मोदी सरकार (Modi Government) इस साल दिवाली (Diwali) पर बड़ा तोहफा देने जा रही है। केंद्र सरकार (Central Government ) सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को तीन सौगातें मिलने वाली हैं। पहला कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance DA) में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो सकती है। दूसरा DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर कोई नतीजा निकल सकता है। हालांकि, सरकार एरियर देने के पक्ष में नहीं है। तीसरा पीएफ (Provident Fund) पर ब्याज दिवाली से पहले खाते में जमा हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

एक बार फिर बढ़ेगा DA

जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Government ) दशहरे (Dussehra) या दिवाली (Diwali)  के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

बढ़ सकती है DA एरियर

केंद्रीय कर्मचारी (Central Employees) उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली (Diwali)  से पहले 18 महीने से रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल जाए। अब 18 महीने से पेंडिंग एरियर का मामला PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी (PM Modi) इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। उन्हें दिवाली तक 18 महीने का रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

PF के ब्याज का पैसा जल्द आएगा खाते में

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। दिवाली से पहले EPFO अकाउंट होल्डर्स को बंपर तोहफा दे सकता है। PF खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। EPFO जल्द ही अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में 2020-21 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है।

Advertisement