DA Hike Update : मोदी सरकार (Modi Government) इस दिवाली पर अपने कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि कर सकती है। ऐसा करके सरकार कर्मचारियों और उनके परिवार बड़ा तोहफा देना चाहती है। ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि दशहरा के आसपास कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी वृद्धि की घोषणा केंद्र सरकार (Center Government) कर सकती है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अगर ऐसा करती है तो यह महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों का अभी DA 42 फीसदी है। जैसे महंगाई भत्ता का बढ़ेगा, वैसे ही कर्मचारियों के सैलरी में इजाफा हो जाएगा, लेकिन यह कब बढ़ेगा, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि कब इस पर फैसला होगा, लेकिन संभावनाएं का बाजार यह कह रहा है कि सरकार इस दशहरें में इसका ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि तो दूसरी बार वृद्धि होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सरकार डीए (DA) होता क्या है और सरकार इसको हर साल में दो बार क्यों वृद्धि करती है?
महंगाई को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Center Government) अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जीवन-यापन समायोजन भत्ते के रुप में महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करती है, जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए सरकार DR देती है, जिसको महंगाई राहत कहा जाता है। अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों सरकार इसमें वृद्धि करती है तो यह आपको बता दें कि महंगाई यानी मुद्रास्फीति के कारण मासिक वेतन और पेंशनधन की घटती क्रय शक्ति का मुकाबला करने के लिए DA/DR में वृद्धि की जाती है।
कैसे होती है डीए व डीआर की गणना ?
सामान्य तौर पर डीए की गणना मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में की जाती है। सरकार इस फॉर्मूला को अपनाती है। महंगाई भत्ता प्रतिशत = (पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001=100) का औसत – 115.76) / 115.76) * 100
पढ़ें :- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर सीधा अटैक, कहा- ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन उसकी जगह ले ली एकाधिकारवादियों ने, युवा चुनें अपना भारत
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर सरकार महंगाई भत्ता में 4 फीसदी फिर इजाफा कर देती है तो अब ऐसे में अगर किसी कर्मचारी का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 है। वर्तमान डीए (DA) 42 फीसदी पर 7,560 रुपये की मासिक वृद्धि देता है। 46फीसदी की नई डीए (DA) बढ़ोतरी के साथ यह मासिक वृद्धि कथित तौर पर बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगी। इसलिए इस मूल वेतन वाले कर्मचारी 8,640 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, 56,900 रुपये के अधिकतम मूल वेतन वाले अन्य कर्मचारियों के लिए 42फीसदी पर वर्तमान डीए (DA) उनकी मासिक कमाई को 23,898 रुपये होती है। डीए 46 फीसदी पर पहुंचने पर यह मासिक वृद्धि बढ़कर 26,174 रुपये हो जाएगी। इस हिसाब से उच्च मूल वेतन वाले लोग 27,312 रुपये की पर्याप्त वार्षिक वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
मार्च 2023 में डीए में हुई थी बढ़ोत्तरी
बता दें कि केंद्र सरकार (Center Government) कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक वर्ष में 2 बार वृद्धि करती है। यह वृद्धि छमाही में होती है। इसकी पहली वृद्धि पहली जनवरी में होती है, जबकि दूसरी वृद्धि पहली जुलाई में होती है। साल 2023 में महंगाई पर होने वाली पहली वृद्धि सरकार सरकार ने 24 मार्च, 2023 में की थी। इस दौरान सरकार ने डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था। तब यह 38 फीसदी बढ़कर 42 फीसदी हो गया था। सरकार ने इसको 1 जनवरी, 2023 से लागू किया था। तब से कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते के रूप में लाभ मिल रहा है। ऐसे में अगर सरकार दूसरी बार होने वाले महंगाई भत्ते 4 फीसदी की वृद्धि करती है तो यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा और इससे 1 जुलाई, 2023 से मना जाएगा।