Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद के जिला अस्‍पताल में बेड पर बैठा दिखा कुत्‍ता, मरीजों ने कहा- यह रोजाना का काम

मुरादाबाद के जिला अस्‍पताल में बेड पर बैठा दिखा कुत्‍ता, मरीजों ने कहा- यह रोजाना का काम

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद: यूपी में मिर्जापुर के बाद अब मुरादाबाद के सरकारी अस्‍पताल में मरीजों के बिस्‍तर पर कुत्‍ते बैठे पाए गए हैं। यहां दीनदयाल उपाध्‍याय जिला अस्‍पताल में बेड पर बैठे कुत्‍ते को देख मरीजों और उनके तीमारदारों में डर फैल गया। बाद में किसी तरह कुत्‍ते को वॉर्ड से बाहर निकाला गया।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

नाराज मरीजों ने बताया कि लापरवाह अस्‍पताल कर्मचारियों के कारण अक्‍सर कुत्‍ते वॉर्ड में घुसकर बेड पर बैठ जाते हैं। कई बार जब उन्‍हें भगाने की कोशिश होती है तो वे उन्‍हें काटने की कोशिश भी करते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है पर अस्‍पताल प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

सामने आई इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्‍ता मरीजों के बिस्‍तर पर आराम फरमा रहा है। एक मरीज ने बताया कि आमतौर पर हम ही कुत्तों को भगाने का प्रयास करते हैं, कई बार कुत्ते भाग जाते हैं, लेकिन कई बार कुत्ते घुर्राने लगते हैं। ऐसे में डर लगता है कि कहीं कुत्ता काट न ले। गौरतलब है कि कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज की बीमारी होने की संभावना रहती है, जिस वजह से इंसान का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।

Advertisement